Home » Jamshedpur Police Transfer : सुंदर नगर व बिरसा नगर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, कई थाना प्रभारी बदले, बैजनाथ को जुगसलाई की कमान

Jamshedpur Police Transfer : सुंदर नगर व बिरसा नगर थाना प्रभारी लाइन हाजिर, कई थाना प्रभारी बदले, बैजनाथ को जुगसलाई की कमान

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Police Transfer : जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने जमशेदपुर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का तबादला और नई जगहों पर पदस्थापन कर दिया है। इस फेरबदल के तहत कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को लाइन क्लोज भी किया गया है। नए आदेश के अनुसार, सचिन कुमार दास को एमजीएम थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं अविनाश कुमार को परसुडीह थाना की कमान सौंपी गई है।

घाटशिला अंचल निरीक्षक बैजनाथ कुमार को उनके पद से हटाकर जुगसलाई थाना प्रभारी बनाया गया है। परसुडीह थाना प्रभारी रहे मोहम्मद फैज अहमद को सीसीआर का इंस्पेक्टर बनाया गया है।इसी तरह मधुसूदन डे को घाटशिला थाना से हटाकर जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान को पटमदा अंचल का निरीक्षक बनाया गया है। मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार को सीतारामडेरा थाना की जिम्मेदारी दी गई है।

भूषण कुमार को गोलमुरी यातायात थाना से हटाकर बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना में पदस्थापित किया गया है। वहीं बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी से हटाकर सिदगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। सीसीआर साकची से नित्यानंद प्रसाद को हटाकर उन्हें मानगो थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पटमदा अंचल निरीक्षक वंश नारायण सिंह को घाटशिला थाना भेजा गया है।

शैलेन्द को बिष्टुपुर साइबर थाने से हटाकर गोलमुरी यातायात थाना की जिम्मेदारी दी गई है। सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित को गोलमुरी पुलिस लाइन क्लोज किया गया है।सोनारी थाना में तैनात अमित कुमार चौधरी को अब बिरसानगर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पोटका से हटाकर अजीत कुमार मुंडा को सुंदरनगर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रशासन के इस व्यापक फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Read also – Jamshedpur News : अभी भी फरार है चाकुलिया लूट कांड का मास्टर माइंड, जाने कहां पुलिस कर रही छापेमारी

Related Articles