Jamshedpur : रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। इसका मकसद दूर-दराज इलाकों से लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने आने वाले मुसाफिरों को समय रहते उनके टिकट की स्थिति की जानकारी देना और उनकी गैर जरूरी चिंता को कम करना है। इस संबंध में बुधवार को रेलवे बोर्ड की तरफ से पैसेंजर मार्केटिंग के निदेशक संजय मनोका ने आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश देश भर के डीआरएम को भेजा गया है। इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल करने की बात कही गई है।
रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर पहला आरक्षण चार्ट पहले ही तैयार कर लिया जाएगा।
नए नियमों के तहत-
- जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है, उनका पहला आरक्षण चार्ट अब प्रस्थान से एक दिन पहले रात 8:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
- वहीं, जिन ट्रेनों का प्रस्थान समय दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक तथा आधी रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक है, उनका पहला आरक्षण चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोनल रेलवेज और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। यह कदम यात्रियों को समय रहते टिकट की स्थिति जानने में मदद करेगा और उनकी यात्रा को अधिक सुगम बनाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह व्यवस्था यात्रियों के हित में एक अहम पहल है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी।

