Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने रिश्ते के अपने भाई मारूती नंदन को बिहार के भोजपुर से बुलाकर अपने घर पर पनाह दी। वह अपने इस रिश्तेदार को रोजगार दिलाना चाहता था। उसके लिए रोजगार की तलाश भी कर रहा था। लेकिन इस कथित भाई ने पनाह देने वाले व्यक्ति की ढाई साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।
युवक ने घटना को तब अंजाम दिया, जब परिवार के सारे लोग शनिवार को किसी काम से बाहर गए थे। परिवार के लोग लौटे तब बच्ची ने सारी बात बताई। इसके बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को रविवार को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बताते हैं कि आरोपी युवक बिहार के भोजपुर जिला के पियारो थाना क्षेत्र के बैशडीह गांव का रहने वाला है। वह 3 महीने पहले जमशेदपुर रोजगार की तलाश में आया था। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है। पीड़िता का कोर्ट में बयान भी कराया जाएगा।
Read also Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत