Home » जमशेदपुर का होगा कायाकल्प, 2500 से ज्यादा योजनाएं होगी शुरू, जानिए क्या है मास्टर प्लान

जमशेदपुर का होगा कायाकल्प, 2500 से ज्यादा योजनाएं होगी शुरू, जानिए क्या है मास्टर प्लान

by The Photon News Desk
Jamshedpur Renovate
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Renovate :  जमशेदपुर शहरी क्षेत्र का कायाकल्प होने जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में नगर निकाय अंतर्गत योजना चयन समिति की बैठक की गई। इसमें विधायक जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय, मंत्री सह विधायक जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि व सांसद जमशेदपुर के प्रतिनिधि, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, तीनों नगर निकायों के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि तीनों नगर निकाय (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम व जुगसलाई नगर परिषद) का कायाकल्प(Jamshedpur Renovate) किया जाएगा। इसे लेकर एक मास्टर प्लान भी तैयार किया गया, जिसपर चर्चा की गई। वहीं, 2500 से ज्यादा योजनाओं के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
Jamshedpur Renovate :

Jamshedpur Renovate : इन योजनाओं पर कार्य जल्द होगी शुरू

बैठक में सांसद एवं विधायकों द्वारा अनुशंसित तथा आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा किया गया जिसे समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। अनुमोदित योजनाओं में नागरिक सुविधा संबंधी सड़क निर्माण (शहरी परिवहन व्यवस्था), जलापूर्ति, चापाकल की मरम्मती, डीप बोरिंग, स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट की वार्षिक मरम्मती, सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण, पाइपलाईन बिछाने का कार्य, पीसीसी पथ का चौड़ीकरण एवं निर्माण, आरसीसी कलवर्ट निर्माण, पेवर्स ब्लॉक सड़क अधिष्ठापन, खाली भूखंड का सौंदर्यीकरण, विवाह मंडप का निर्माण, खाली भूखंड पर चहारदीवारी निर्माण, पुल का निर्माण आदि शामिल हैं ।

उपायुक्त द्वारा सभी स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द प्रशासनिक स्वीकृति एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश नगर निकाय के पदाधिकारियों को दिया गया जिससे समयबद्ध रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके।

Jamshedpur Renovate : धतकीडीह क्षेत्र में विशेष फोकस

योजनाओं में धतकीडीह क्षेत्र पर विशेष फोकस किया गया है। इससे कई बस्तियों का कायाकल्प (Jamshedpur Renovate)होगा, जिसमें धतकीडीह हरिजन बस्ती की बदहाल सड़कें व नालियां भी बनेंगी। साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह, बिरसानगर, बर्मामाइंस सहित जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अलावा जुगसलाई व मानगो की गलियों-सड़कों की मरम्मत के साथ खाली पड़े भूखंडों का सुंदरीकरण किया जाएगा।

प्रदूषण मुक्त होगा स्वर्णरेखा नदी

जिला प्रशासन द्वारा स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में ‘जमशेदपुर वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट’ पर एक प्रजेटेंशन बैठक में प्रस्तुत किया गया। शहरी क्षेत्र के अलग-अलग भागों से स्वर्णरेखा नदी में गिरने वाले नालों के पानी को किस प्रकार उपचारित करते हुए नदी में प्रवाहित किया जाएगा इसपर प्रजेंटेशन दिया गया।

स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की कार्ययोजना के तहत घरेलू सीवेज (Sewage) एवं औद्योगिक सीवेज (Sewage) से जुड़े 18 नालों को चिन्हित किया गया है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत STP, FSTP की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

स्वर्णरेखा घाट का होगा सौंदर्यीकरण, आरती स्थल भी बनेगा

बैठक में मोहरदा पेयजलापूर्ति से जुड़े प्रेजेंटेशन में कैसे ऊंचाई में पड़ने वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाई जाएगी इसपर भी गहन चर्चा की गई। वहीं, स्वर्णरेखा नदी के भोजपुर घाट से जिला स्कूल घाट तक रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की योजना है। इसके साथ ही घाट का सौंदर्यीकरण, आरती स्थल, बैठने की व्यवस्था, दिव्यांग व थर्ड जेंडर के लिए शौचालय समेत रिवरफ्रंट डेवलपमेंट से जुड़े अन्य कार्यों पर बैठक में चर्चा की गई तथा सुझाव लिया गया।

जमशेदपुर में दौड़ेगी सिटी बस

शहरी क्षेत्र में बसों के संचालन को लेकर रांची तथा धनबाद के अलावा जमशेदपुर शहर का भी चयन किया गया है। सिटी बस सर्विस को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया जिसमें संभावित रूट पर चर्चा की गई। समिति ने सुझाव दिया कि बसों का संचालन वैसे रूट पर किए जाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक सुविधा में विस्तार को लेकर सभी योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं। जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द जमशेदपुर शहरवासियों के हित में योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल सके।

READ ALSO : पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही बयानबाजी पर दी नसीहत, कहा- आस्था दिखाएं, एग्रेसन नहीं

Related Articles