Home » Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम में ओवरलोडिंग पर चला जांच अभियान, पांच वाहनों से वसूला गया 98 हजार रुपए जुर्माना

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम में ओवरलोडिंग पर चला जांच अभियान, पांच वाहनों से वसूला गया 98 हजार रुपए जुर्माना

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा टीम ने जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। यह अभियान गालूडीह, डिमना चौक और नेशनल हाईवे (NH) से सटे ग्रामीण इलाकों में संचालित किया गया, जहां यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई।जांच के दौरान बसों और मैजिक वैन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने (Overloading) के मामलों पर विशेष नजर रखी गई।

टीम ने नेशनल हाईवे पर 80 से अधिक वाहनों को रोककर उनके वैध दस्तावेजों और सुरक्षा मानकों की जांच की। इस दौरान ओवरलोडिंग के आरोप में दो बसों और तीन मैजिक वैन पर कार्रवाई करते हुए कुल 98 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यह अभियान जिला मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) श्री सूरज हेंब्रम के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर यातायात नियमों की अनदेखी की जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। जिला प्रशासन का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को रोकना है।उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Related Articles