

Jamshedpur News : जमशेदपुर के आजादनगर पुलिस ने मंगलवार को छिनतई की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। सोमवार को रोड नंबर 12 जवाहर नगर के पास हुई इस घटना में अपराधियों ने एक युवक अनस से 10 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया था और फरार हो गए थे। जवाहर नगर रोड नंबर 12 स्थित जीनत अपार्टमेंट के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद अनस की शिकायत पर पुलिस ने आजाद नगर थाने में केस दर्ज कर मामले की तहकीकात की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अपनी बाइक घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इनकी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर देखा और पता लगाया तो मालूम हुआ कि बाइक सरायकेला खरसावां के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी इलाके के गौस नगर के रहने वाले आसिफ अंसारी की है। इस पर पुलिस ने आसिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ गौस नगर का ही रहने वाला कलामुद्दीन उर्फ कलाम उर्फ सैफ भी था। इस पर पुलिस ने कलाम की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कलाम ओडिशा भागने की फिराक में है और ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 के पास खड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कलाम को दबोच लिया। कलामुद्दीन उर्फ कलाम उर्फ सैफ के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज है। साकची थाना कांड संख्या 114/19, धारा 356/379/411/34 आईपीसी में वह आरोपी रह चुका है।

बरामद सामान

- एक बैग
- यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड
- आईडीबीआई बैंक का एटीएम कार्ड
- ट्रेनी जॉब आई कार्ड
- पैन कार्ड
- कुल 2700 रुपये (2200+500)
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH 05 DY 4225
Read also Ranchi News : अब हेमंत सोरेन संभालेंगे स्कूली शिक्षा और निबंधन विभाग, आदेश जारी
