Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के सोनारी स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में हुई लूटपाट के बाद अपराधी चांडिल की ओर भाग निकले थे। जानकारी के अनुसार, लुटेरे दलमा के घने जंगल में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पुलिस ने चांडिल पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान शुरू किया।सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने काठजोड़ के बड़ा तालाब से दो पल्सर बाइक बरामद की है।
बताया जा रहा है कि छह लुटेरे बाइक से चांडिल की ओर पहुंचे थे और पीछा करने पर उन्होंने दोनों बाइक तालाब में डाल दीं। इसके बाद वे दलमा जंगल की ओर पैदल फरार हो गए।पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से लुटेरों की तलाश तेज की है।
अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कर रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।