Jamshedpur News: जमशेदपुर के साकची स्थित बाराद्वारी इलाके में गंगा रीजेंसी होटल के बगल की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की गई। जैसे ही इसकी सूचना जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील सुरक्षा विभाग को मिली, टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी को तत्काल हटा दिया।
जानकारी के अनुसार, जमीन को सुनियोजित ढंग से घेरा जा रहा था। वहां टीन का शेड और चहारदीवारी भी खड़ी कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद पूरी संरचना को तोड़ दिया गया।
जमशेदपुर प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा और उनके कुछ करीबी इस घेराबंदी में शामिल थे। नीतीश कुशवाहा खुद भी प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनके विरोध का कोई असर नहीं पड़ा और अतिक्रमण को हटा दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रशासन की सख्ती से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि किसी भी सूरत में शहर में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।