Home » Jamshedpur Sawan : परसुडीह शिव मंदिर में नंदी बाबा ने पिया दूध, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Jamshedpur Sawan : परसुडीह शिव मंदिर में नंदी बाबा ने पिया दूध, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

झारखंड के जमशेदपुर से जुड़ी यह अद्भुत घटना सावन में बनी आस्था का केंद्र

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur sawan nandi news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Sawan : सावन माह की महिमा एक बार फिर झारखंड के जमशेदपुर स्थित परसुडीह शिव मंदिर में देखने को मिली, जब मंगलवार की रात यहां नंदी बाबा की प्रतिमा को चढ़ाया गया दूध अचानक अदृश्य होता दिखाई दिया। इस रहस्यमय दृश्य को देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए और इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर जयकारे लगाने लगे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, 15 जुलाई की रात भक्तों ने नंदी बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धा भाव से दूध अर्पित किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रतिमा पर चढ़ाया गया दूध धीरे-धीरे गायब होता गया, मानो नंदी बाबा स्वयं उसे ग्रहण कर रहे हों। इस अनोखी घटना की खबर तेजी से इलाके में फैल गई, और रातोंरात सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘नंदी बाबा की जय’ के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दीप जलाए, फूल अर्पित किए और नंदी बाबा के दर्शन कर इस चमत्कार का प्रत्यक्ष साक्षी बनने की लालसा में मंदिर पहुंचे। बुधवार की सुबह से ही लंबी कतारों में लोग भोलेनाथ और उनके वाहन नंदी की पूजा करने लगे।

मंदिर समिति के सदस्यों ने इस घटना को सावन माह की दिव्यता और ईश्वरीय कृपा का प्रतीक बताया। उनका कहना है कि भगवान शिव और नंदी बाबा की विशेष कृपा इस भूमि पर बरस रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति की लहर दौड़ गई है।

मंदिर के पुजारी आरके मिश्रा ने भी पुष्टि की कि नंदी बाबा की प्रतिमा पर चढ़ाया गया दूध वास्तव में रहस्यमयी रूप से अदृश्य हो गया था, जिसे कई श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से देखा।

यह घटना परसुडीह शिव मंदिर को एक बार फिर आस्था का केंद्र बना रही है, और झारखंड में सावन माह की आध्यात्मिकता को गहराई से दर्शा रही है।

Read also Jamshedpur News : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर समिति की मांग, सांसद से लोकसभा में उठाने की अपील

Related Articles

Leave a Comment