Home » जमशेदपुर में SIR-2003 को लेकर विशेष प्रशिक्षण, बताया गया झारखंड से बाहर के लोगों का सूची में कैसे देखें नाम

जमशेदपुर में SIR-2003 को लेकर विशेष प्रशिक्षण, बताया गया झारखंड से बाहर के लोगों का सूची में कैसे देखें नाम

SIR-2003 : 1400 से अधिक लोगों को बताए गए विशेष गहन पुनरीक्षण के नियम

by Anurag Ranjan
Special training in Jamshedpur on SIR-2003 for identifying out-of-state names in Jharkhand list
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2003) को लेकर जमशेदपुर में व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित विद्यालयों के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा अब तक प्रतिनियुक्त BLA-2, तथा जिला मीडिया प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण के दौरान SIR-2003 की निर्वाचक सूची में पंजीकृत मतदाताओं के साथ वर्तमान निर्वाचक सूची की पूर्व गतिविधियों के तहत मैपिंग प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

इस अवसर पर CEO झारखंड पोर्टल https://ceo.jharkhand.gov.in के माध्यम से झारखंड राज्य में तथा https://voters.eci.gov.in के जरिए झारखंड के बाहर मतदाता नाम खोजने की प्रक्रिया पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया। नाम खोजने से संबंधित एक लीफलेट भी सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया गया।

प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को SIR-2003 में नाम खोजने की प्रक्रिया से अवगत कराएं। साथ ही यह भी कहा गया कि लीफलेट को विद्यालयों और कार्यालयों के ऐसे प्रमुख स्थानों पर लगाया जाए, जहां अभिभावकों की अधिक आवाजाही रहती हो, ताकि बच्चे घर जाकर अपने अभिभावकों को भी प्रशिक्षित कर सकें।

BLA-2 से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने BLO को इस कार्य में सहयोग दें और लीफलेट अपने कार्यालयों में प्रदर्शित करें। वहीं मीडिया प्रतिनिधियों से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में BLA-2 के 662, प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं के 616 और जिला मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 1400 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने की, जबकि प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया।

Read Also: CM SOE Admission : सीएम एसओई में आवेदन 22 से, प्रवेश परीक्षा के जरिए हाेगा दाखिला सभी स्कूलाें से मांगा गया सीट का ब्याैरा

Related Articles

Leave a Comment