Jamshedpur : स्वयं सहायता समूह ने पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा पंचायत के माकुला गांव की सबर महिला की तकदीर बदल दी है। प्रमिला सबर आज गांव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। कभी निर्णय लेने में हिचकिचाने वाली प्रमिला ने जब स्वयं सहायता समूह से जुड़ने का फैसला किया, तो उनके जीवन की दिशा ही बदल गई।
साल 2016 में जुड़ी थीं स्वयं सहायता समूह से
वर्ष 2016 में उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने जीवन में एक नई शुरुआत की। शुरुआत में उन्हें न तो सरकारी योजनाओं की जानकारी थी और न ही आत्मविश्वास। लेकिन धीरे-धीरे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनजातीय जनमन योजना के माध्यम से उन्हें न केवल योजनाओं की जानकारी मिली, बल्कि लाभ भी प्राप्त हुए।
अपने पैरों पर हो गई हैं खड़ी
उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला और प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाने में मदद मिली। इसके अतिरिक्त समिति से लिए गए ऋण के माध्यम से उन्होंने अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा किया। यही नहीं, समूह के आर्थिक सहयोग से उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी भी सम्मानपूर्वक की। आज प्रमिला ना केवल अपने लिए कमाती हैं बल्कि समय पर ऋण चुकता भी कर रही हैं। छोटी आवश्यकताओं के लिए अब उन्हें किसी बाहरी मदद की ज़रूरत नहीं पड़ती। वे स्थानीय स्तर पर मजदूरी और लघु व्यवसाय के माध्यम से खुद को आर्थिक रूप से सशक्त बना चुकी हैं।
महिलाएं ले रही हैं सीख
धरती आबा अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा की सक्रिय भूमिका, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक भागीदारी की भावना ने उन्हें आगे बढ़ने का मंच दिया। प्रमिला अब गांव की अन्य महिलाओं को भी समूह से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रही हैं। प्रमिला सबर की यह यात्रा यह दिखाती है कि यदि जनजातीय समुदाय की महिलाओं को सही संसाधन, जानकारी और सहयोग मिले, तो वे सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि समाज का भी नेतृत्व करने में सक्षम बन सकती हैं।
Read also Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार