Home » Jamshedpur Sun Ring : आसमान में दिखी सूर्य के चारों ओर अद्भुत सन रिंग, लोगों में कौतुहल

Jamshedpur Sun Ring : आसमान में दिखी सूर्य के चारों ओर अद्भुत सन रिंग, लोगों में कौतुहल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के लोगों को गुरुवार को आकाश में एक बेहद ही दुर्लभ और सुंदर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिला। दोपहर करीब 12 बजे सूर्य के चारों ओर एक चमकदार गोलाकार रिंग दिखाई दी, जिसे वैज्ञानिक भाषा में हॉलो रिंग या सन रिंग कहा जाता है। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए और इसे अपने कैमरे में कैद करने लगे।

यह हॉलो रिंग वास्तव में एक वायुमंडलीय घटना है, जो तब होती है जब सूर्य की किरणें ऊपरी वायुमंडल में मौजूद बर्फ के क्रिस्टलों से परावर्तित और अपवर्तित होती हैं। ये बर्फ के क्रिस्टल मुख्य रूप से सिरस या सिरोस्ट्रेटस बादलों में पाए जाते हैं, जो पृथ्वी की सतह से लगभग 5 से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित होते हैं।

इस प्रकार की रिंग आम तौर पर 22 डिग्री के कोण पर बनती है और यह सूर्य के चारों ओर पूर्ण वृत्ताकार होती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एक सामान्य प्राकृतिक घटना है लेकिन दुर्लभ रूप से दिखाई देती है। इसे मौसम में बदलाव के संकेत के रूप में भी देखा जाता है, विशेषकर जब बारिश या तूफान की संभावना हो।

हालांकि यह दृश्य दिखने में रहस्यमयी और चमत्कारी लग सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से वैज्ञानिक प्रक्रिया पर आधारित है। जमशेदपुर में जब यह दृश्य देखा गया, तब आसमान साफ था और सिरस बादल मौजूद थे, जिसने इस घटना को संभव बनाया। स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को सोशल मीडिया पर साझा किया और इसके वैज्ञानिक कारणों के बारे में जानने की उत्सुकता भी जताई।

Read also Jamshedpur Crime : मानगो से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू

Related Articles