Home » Jamshedpur Surya Mandir : जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में 14 से 16 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता भी होगी

Jamshedpur Surya Mandir : जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में 14 से 16 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता भी होगी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में इस साल 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

रविवार को भालूबासा स्थित होटल मिष्टी इन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। महोत्सव के दौरान बच्चों के लिए दो मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी:

बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता: इसका ऑडिशन 14 अगस्त को शाम 5 बजे से बिरसा मुंडा टाउन हॉल में होगा।

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता: इसका ऑडिशन 15 अगस्त को होगा।

दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को शाम 5 बजे से टाउन हॉल में होगा। बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5,000, 3,000 और 2,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15,000 रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता के लिए अधिकतम आयु सीमा 10 वर्ष है। इच्छुक प्रतिभागी 10 से 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक सूर्य मंदिर परिसर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विनय कुमार (9431568664), कंचन दत्ता (9835560693), दिलीप मित्रा (8092821425) और रंजन सिन्हा (8877194545) से संपर्क किया जा सकता है। इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह सहित कई पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

Related Articles

Leave a Comment