Home » Jamshedpur Theft : धालभूमगढ़ में घर से 4.90 लाख की चोरी, परिवार सोया रहा, कुत्ता भी बेसुध

Jamshedpur Theft : धालभूमगढ़ में घर से 4.90 लाख की चोरी, परिवार सोया रहा, कुत्ता भी बेसुध

by Rakesh Pandey
Theft in Jamshedpur House
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के धलभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत स्थित बॉस कॉलोनी में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विशाल चंद्र नामाता के घर में पीछे के दरवाजे से घुसे चोर लगभग 4.90 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर गए, जिसमें सोने-चांदी के कीमती गहने और नकदी शामिल है।

जिस कमरे में सो रहा था परिवार, वहीं हुई चोरी

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस कमरे की अलमारी से चोरों ने गहने और पैसे निकाले, उसी कमरे में घर के मालिक विशाल चंद्र नामाता अपनी पत्नी के साथ गहरी नींद में सोए हुए थे। घर में कुल पांच सदस्य और एक पालतू पिटबुल कुत्ता भी मौजूद था, लेकिन किसी को भी चोरी की भनक तक नहीं लगी। परिजनों के अनुसार, चोरी के बाद से उनका पालतू कुत्ता भी सुस्त पड़ा है और उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया है।

बेहोशी की दवा का इस्तेमाल करने की आशंका

घरवालों ने आशंका जताई है कि चोरों ने घर में प्रवेश करने से पहले किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया होगा, जिसके कारण घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोते रहे और उन्हें चोरी की आहट तक नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को धलभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू की। उन्होंने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

इधर, चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं और रात में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में अमूल के गोदाम में भीषण आग, साजिश की आशंका, दस करोड़ से अधिक के नुकसान का दावा

Related Articles

Leave a Comment