

Jamshedpur Trains : दक्षिण पूर्व रेलवे के अद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्य के कारण आगामी सप्ताह में टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक यात्रीगण ट्रेनों की स्थिति को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि इस अवधि में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ का रूट शॉर्ट किया जाएगा।

रेलवे द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार
-आसनसोल-अद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन 14 जुलाई से 20 जुलाई तक पूरी तरह रद्द रहेगी।
-झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 14 और 16 जुलाई को रद्द रहेगी।
-टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर 14, 17 और 20 जुलाई को आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) और शुरू (शॉर्ट ओरिजिनेट) होगी।

- 15 और 19 जुलाई को आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर केवल अद्रा तक ही चलेगी और वहीं से लौटेगी।
-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर भी इन तारीखों को अद्रा से ही रवाना होगी।
-भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर 14 और 18 जुलाई को महूदा से चलेगी और वहीं समाप्त होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें ताकि अंतिम समय में कोई असुविधा न हो। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सभी विकास कार्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं।

