Jamshedpur (Jharkhand) : उलीडीह थाना क्षेत्र के आदिवासी फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार को लगभग 50 वर्षीय अज्ञात वृद्ध पुरुष का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर उलीडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई अखिलेश प्रसाद ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मृतक के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर उसी इलाके में भीख मांगते तथा फुटबॉल मैदान के आसपास ही सोते देखा जाता था।
फिलहाल शव को 72 घंटे के लिए शीतगृह में रखा गया है और पहचान कराने की कोशिश जारी है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।