Home » Jamshedpur Women’s University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार डॉ अंजिला गुप्ता को, किया योगदान

Jamshedpur Women’s University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार डॉ अंजिला गुप्ता को, किया योगदान

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का पद डॉ अंजिला गुप्ता संभालेंगी। यूनिवर्सिटी की प्रथम कुलपति रहीं डॉ. गुप्ता को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दो दिन पूर्व डॉ. गुप्ता ने कोल्हान यूनिवर्सिटी में कुलपति के पद पर योगदान किया है। इसके बाद राज्यपाल सचिवालय से पिछले 20 मार्च को संबंधित अधिसूचना जारी होने के बाद दूसरे ही दिन डॉ. अंजिला गुप्ता ने शुक्रवार को जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी पहुंचीं और प्रभार संभाल लिया।

अधिसूचना के 20 दिन बाद केयू में योगदान

उल्लेखनीय है कि उन्हें कोल्हान यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किये जाने की अधिसूचना राज्यपाल सचिवालय से पिछले 28 फरवरी को जारी की गई थी। उसके करीब 20 दिनों के बाद उन्होंने कोल्हान यूनिवर्सिटी में योगदान किया। वहीं जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार मिलने की अधिसूचना जारी होने के दूसरे ही दिन उन्होंने प्रभार संभाल लिया है। डॉ. अंजिला गुप्ता शुक्रवार को पूर्व की भांति जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी पहुंची, जहां सभी अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी पहले से मौजूद थे। यूनिवर्सिटी पहुंचने पर सबों ने उनका स्वागत किया।

क्या है अधिसूचना में?

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में डॉ अंजिला गुप्ता को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का उल्लेख है। साथ ही कहा गया है कि वे जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के नियमित कार्यों का निष्पादन करेंगी। किसी भी नीतिगत मामले में राज्यपाल की स्वीकृति लेनी होगी।

Related Articles