Home » Jamshedpur Women’s University : 35 लाख की बस खरीदी, नहीं कराया 40 हजार का इंश्याेरेंस, डेढ़ महीने से यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी

Jamshedpur Women’s University : 35 लाख की बस खरीदी, नहीं कराया 40 हजार का इंश्याेरेंस, डेढ़ महीने से यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राएं बिष्टुपुर कैंपस से सिदगाेड़ा कैंपस आसानी से पहुंच सकें इसकाे ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन ने सितंबर माह में 35 लाख रुपए खर्च कर 55 सीटर बस की खरीद की थी। लेकिन विवि के अधिकारियाें की लापरवाही की वजह से यह बस पिछले डेढ़ महीने से विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर स्थित कैपस में खड़ी है। विवि से मिली जानकारी के अनुसार इस बस काे नियमित संचालन के लिए परिवहन जिन दस्तावेजाें की आवश्यकता हाेती है, वह अभी पूरी नहीं की जा सकी है। इससे सबसे अहम इस बस का इंश्याेरेसं है, जाे अभी तक विवि नहीं करा सका है। यही वजह है कि सबस विवि परिसर में खड़ी है और छात्राएं कई किलाेमीटर पैदल चलकर विवि के एक से दूसरे परिसर पहुंच रही हैं। जब इस बस की खरीद की गयी थी ताे विवि के रजिस्ट्रार ने दूसरे शिक्षकाें के साथ बस के सामने खड़े हाेकर फाेटाे सेशन कराते हुए इसे छात्राओं के लिए बड़ा ताेहफा बताया था। बावजूद बस का संचालन क्याें नहीं हाे पार रहा है। इसका सीधा जवाब काेई नहीं दे रहा है। विवि के अधिकारियाें का सिर्फ इतना कहना है कि जल्द ही बस का संचालन शुरू कराया जाएगा।

इस लिए बस खरीदी गयी

जमशेदपुर महिला विवि की बात करें, ताे अभी इसके पास दाे कैंपस हैं। एक बिष्टुपुर में जबकि दूसरा सिदगाेड़ा में दाेनाें कैंपस के बीच की दूरी करीब 9 किलाेमीटर है। सिदगाेड़ा कैंपस में पीजी की पढ़ाई हाेती है। यह मुख्य सड़क से करीब एक किलाेमीटर दूर है। यहां परिवहन की सुविधा नहीं है। इससे छात्राओं काे विवि के इस कैंपस तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर ऐसी छात्राएं जाे आदित्यपुर, गम्हरिया, सुंदरनगर, करनडीह आदि क्षेत्राें से आती हैं। वे कई बार ऑटाे बदलने व कई किलाेमीटर पैदल चलने के बाद ही सिदगाेड़ा कैंपस में पहुंच पाती हैं। इन छात्राओं काे परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही विवि ने 35 लाख रुपए में 55 सीटर एक बस की खरीद की है। हालांकि अभी एक और बस खरीदी जानी है। विवि की याेजना के तहत पहले यह बस एक से दूसरे कैंपस तक चलेगी। बाद में इसे दूसरे कुछ मार्गों पर भी चलाया जाएगा।

इस वजह से नहीं चलायी जा रही है बस

विवि ने बस ताे खरीद ली है, लेकिन अभी तक न ताे इसका इंश्याेरेंस करा सका है और न ही इसके लिए ड्राईवर व सहायक हायर कर पाया है। इसके साथ ही बस संचालन में जाे ईंधन खर्च हाेगा, उसकी राशि कहां से आएगी यह भी तय नहीं हाे सका है। यही वजह है कि बस खरीद के बाद भी इसे राेड़ पर नहीं उतारा जा पा रहा है।

  • वर्जन :

विवि की ओर से जल्द ही बस का संचालन शुरू किया जाएगा। इस पर काम किया जा रहा है। यातायात नियमाें के तहत किसी भी वाहन के संचालन के लिए कई नियमाें काे पूरा करना पड़ता है। इसी में समय लग रहा है, लेकिन यह अंतिम चरण में है। जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह छात्राओं के लिए एक बड़ा उपहार साबित हाेगी।

डाॅ. सुधीर साहू, प्रॉक्टर सह प्रवक्ता, जमशेदपुर महिला विवि

Related Articles