Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ऐसी घटना हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दोमुहानी-डोबो पुल पर मौजूद लोगों के सामने एक युवती ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। इस चौंकाने वाली घटना के बाद पुल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फोन पर झगड़े के बाद उठाया ये कदम
युवती बारीडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक (Sumitra Pramanik) के बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुमित्रा अपनी सहेली के साथ दोमुहानी घूमने आई थी। इसी दौरान, उसका अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। फोन पर बहस खत्म होने के तुरंत बाद, सुमित्रा ने बिना किसी को कोई संकेत दिए पुल से सीधे नदी में छलांग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिना समय गंवाए स्थानीय मछुआरों की मदद से नदी में युवती की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक युवती का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और युवती की तलाश का अभियान जारी है। यह घटना युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों में तनाव के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।
Also Read : लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात : झोपड़ी में सो रहे युवक की मौत