Home » Jamshedpur Mob Lynching : जमशेदपुर में युवक को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, एक गिरफ्तार

Jamshedpur Mob Lynching : जमशेदपुर में युवक को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, एक गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित छायानगर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भीड़ ने चोर होने के शक में एक युवक राहुल भुईंया की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। राहुल पेशे से ठेला चालक था। यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब राहुल शौच के लिए अपने घर से बाहर निकला था। इसी दौरान, पास में रहने वाले शिवम शर्मा और उसके साथियों ने उसे चोर समझ लिया। बिना कुछ सुने, उन लोगों ने राहुल पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। इस बेरहमी से की गई पिटाई के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल को एमजीएम अस्पताल ले गई। शुक्रवार तड़के चार बजे इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। वे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मुख्य आरोपी शिवम शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वह पहले जेल जा चुका है। हालांकि, पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करने में जुटी है।

Related Articles

Leave a Comment