Home » Jamshedpur News: गोलमुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी सवार युवक की मौत

Jamshedpur News: गोलमुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी सवार युवक की मौत

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जमशेदपुर में बढ़ रहे सड़क हादसे

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक मोहम्मद अरमान की मौत हो गई। यह हादसा गोल्फ ग्राउंड के सामने हुआ, जब अरमान मोबाइल फोन पर बात करते हुए स्कूटी चला रहे थे। अचानक उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई।मोहम्मद अरमान ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 के निवासी थे और सेफ्टी शूज़ की बिक्री का काम करते थे।

हादसे के वक्त वह स्कूटी (नंबर JH05BC-3083) से कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें फौरन पास के टेंप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया।टीएमएच में देर रात इलाज के दौरान अरमान की मौत हो गई। फिलहाल उनका शव टीएमएच के शवगृह में रखा गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।मोहम्मद अरमान अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असमय मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

खासकर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी बनकर सामने आया है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कितनी खतरनाक हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Related Articles

Leave a Comment