जमशेदपुर : साहित्य, संस्कृति और सृजनशीलता की नगरी लौहनगरी जमशेदपुर एक बार फिर रंगमंच के महापर्व का गवाह बना। हिंदी रंगमंच दिवस और विश्व रंगमंच दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित ‘रंग सम्मान समारोह 2025’ में रंगमंच की दुनिया के दिग्गजों और युवा रंगकमियों को सम्मानित किया गया।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन ‘पथ’ पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थिएटर जमशेदपुर द्वारा किया गया, जो 1996 से देश भर में रंगमंच और रंगकर्म के संवर्धन एवं विकास के लिए समर्पित रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस, बिष्टुपुर में हुआ, जहां रंगमंच प्रेमियों,रंगकर्मियों, कलाकारों और साहित्यकारों का महाजुटान हुआ। इस विशेष अवसर पर रंगमंच कला को अपने परिश्रम और करिश्माई व्यक्तित्व से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले तीन वरिष्ठ विशिष्ट और एक युवा रंगकर्मी को उनके रंगमंच और रंगकर्म में अतुलनीय योगदान के लिए ‘पथ, जमशेदपुर’ द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। इनमें वरिष्ठ रंगकर्मी और निर्देशक शिवलाल सागर (झारखण्ड संस्कृति मंच) को उनके रंगकर्म के अनुभव और दीर्घकालीन योगदान को देखते हुए ‘वरीय रंग सम्मान’ से वरिष्ठ साहित्यकार जयनंदन व सुखदेव महतो द्वारा सम्मानित किया गया।
सौम्य सेन, अभिनेता(महसचिव बंगाल क्लब) को कला एवं कलाकारों के सहयोग में हमेशा तत्पर रहने और बांग्ला रंगमंच में उनके योगदान के लिए ‘रंग मित्र सम्मान’ से ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव एवं सुकन्या दास द्वारा सम्मानित किया गया। रामचंद्र मार्डी को जनजातीय रंगमंच को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘युवा रंग सम्मान’ से पथ के अध्यक्ष गोविंद शरण एवं वरिष्ठ रंगकर्मी हरि मितल द्वारा सम्मानित किया गया। सुरेश कुमार सिन्हा को रंगमंच के प्रकाश पुंज के रूप में रंगमंचीय परंपराओं को जीवंत बनाए रखने और रंगमंच की धरोहर को स्थापित करने में उनके योगदान को देखते हुए ‘रंग धरोहर सम्मान’ से ज़िला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी एवं सुमंत सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया।
इनका भी किया गया सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत सुशांत कुमार ने आरंभिक विषय प्रवेश से की एवं संचालन मो. निज़ाम ने किया। सबसे पहले अतिथियों को पौधा देकर मंच पर सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ज़िला खेल पदाधिकारी सह कला-संस्कृति प्रभारी अविनेश कुमार त्रिपाठी को रंगकर्मी छवि दास ने पौधा देकर सम्मानित किया। ज़िला जनसंपर्क अधिकारी पंचानन उरांव को सुष्मिता प्रधान ने पौधा देकर सम्मानित किया पथ के अध्यक्ष गोविंद माधव शरण को पूजा मुखी ने, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर और पथ के उपाध्यक्ष सुखदेव महतो को नेहा कुमारी, सुकन्या दास और अरुण कर्ण को सुमन नायक ने, समाजसेवी सौरभ चक्रवर्ती को नताशा पोद्दार ने पौधा देकर सम्मानित किया। पथ के अध्यक्ष गोविंद माधव शरण ने स्वागत संबोधन दिया।
रंगमंच की चुनौतियों व संभावनाओं पर हुई चर्चा
उसके बाद अर्पिता के नेतृत्व में लिटिल इप्टा द्वारा नन्हे और किशोर साथियों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। पथ से जुड़े नए कलाकारों ने अपने रंगमंच के अनुभव को साझा किया और रंगकर्म को आगे बढ़ने में अपना योगदान देने की शपथ ली। रंगमंच की कला को नई दृष्टि देने के उद्देश्य से “रंग सम्मान समारोह 2025” के उपरांत एक विशेष परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें प्रतिष्ठित रंगकर्मी, निर्देशक और रंगमंच प्रेमियों ने “समकालीन रंगमंच : चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर अपने विचारो को कलाकारों के बीच रखा। इस परिचर्चा का उद्देश्य रंगमंच की वर्तमान स्थिति, बदलते परिदृश्य और भविष्य की संभावनाओं पर सार्थक विमर्श करना था। पथ, जमशेदपुर का यह आयोजन न केवल कलाकारों को सम्मानित करने का मंच बना, बल्कि नाट्य कला को प्रोत्साहित करने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।]
Read Also: Jharkhand Cyber Thugs : यूपी से आया जामताड़ा मौसी के घर, करने लगा साइबर ठगी, चार धराए