Home » SP MP Jaya Bachchan : संसद में ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहे जाने से नाराज हुईं जया बच्चन, उपराष्ट्रपति ने कहा नाम बदल दीजिए

SP MP Jaya Bachchan : संसद में ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहे जाने से नाराज हुईं जया बच्चन, उपराष्ट्रपति ने कहा नाम बदल दीजिए

by Rakesh Pandey
 Jaya Bachchan Angry Parliament
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Jaya Bachchan Angry Parliament : हाल ही में राज्यसभा में भाषण के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन अपने साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर सदन में भड़क गई थीं। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जया बच्चन को ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित किया था। इस पर जया ने नाराजगी जताई थी।

इसके बाद जया बच्चन सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आई थीं। इस दौरान उनसे लंच को लेकर भी सवाल किया था। हालांकि अब एक बार फिर से जया अपने साथ पति और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ने से खफा हो गईं। वहीं जगदीप धनखड़ ने जया को नाम तक बदलने की नसीहत दे डाली।

राज्यसभा में सांसद जया बच्चन उस समय भड़क गई थी जब बजट पर चर्चा के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उनका पूरा नाम पुकारा था। उपसभापति ने उनके लिए ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से संबोधन किया था। इस पर जया का कहना था कि यदि सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो वह भी काफी था। वहीं देखने वाली बात है कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं। जया बच्चन का कहना था कि ‘यह जो नया चलन है, जिसके अनुसार, महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी, मानो उनकी अपनी कोई उपलब्धि ही नहीं है।’ हालांकि उपसभापति ने उसी समय जया को कहा था कि आपकी बहुत उपलब्धियां हैं।

 Jaya Bachchan Angry Parliament : जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जया को दिया जवाब

सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जया बच्चन को जवाब दिया। वहीं सभापति ने इस नाराजगी को नाजायज ठहराते हुए कहा कि आपका नाम आधिकारिक रिकॉर्ड में ‘जया अमिताभ बच्चन’ लिखा हुआ है। ऐसे में यही नाम पुकारा गया।

हालांकि जिस दौरान सभापति यह जानकारी दे रहे थे, उस समय जया बच्चन राज्यसभा में नहीं थीं। अपनी बात पूरी करते हुए सभापति ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि डिप्टी चेयरमैन हरिवंश की पहचान एक बेहद सरल और नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति की है। सभापति ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उप-सभापति ने 29 जुलाई को चर्चा के लिए उन्हें ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा था। इस पर सदस्य ने अपनी आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें सिर्फ जया बच्चन कहकर पुकारा जाए।

वहीं सभापति जगदीप धनखड़ के मुताबिक जया के निर्वाचन प्रमाण-पत्र और गजट नोटिफिकेशन में उनका नाम ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ लिखा है। इसे देखते हुए ही सभापति से यह अपेक्षा होती है कि वह गजट नोटिफिकेशन के हिसाब से ही सदस्यों का नाम पुकारे। जब उपसभापति हरिवंश ने चर्चा में शामिल होने के लिए जया का नाम पुकारते हुए, ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ कहा था, जिससे जया बच्चन नाराज हो गई थी। वहीं उनका कहना था कि यदि सिर्फ जया बच्चन बोल दिया जाता तो वह काफी था। इसके जवाब में उपसभापति हरिवंश ने कहा था कि यहां रिकॉर्ड में आपका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन ही है।

Read Also-Bangladesh Violent Protest LIVE : बांग्लादेश में आज नई सरकार की हो सकती है घोषणा, मोहम्मद युनूस बनाए जा सकते पीएम, शेख हसीना के आज लंदन जाने की संभावना

Related Articles