Home » डीएसपीएमयू के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर दो महीने से वेतन से वंचित, जेसीएम ने आंदोलन की दी चेतावनी

डीएसपीएमयू के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर दो महीने से वेतन से वंचित, जेसीएम ने आंदोलन की दी चेतावनी

जेसीएम ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन.

by Reeta Rai Sagar
Protest warning by DSPMU staff over pending salaries
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand): राजधानी रांची स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU), रांची में कार्यरत सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा (JCM) ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जेसीएम प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव डॉ. धनंजय वासुदेव द्विवेदी से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल वेतन भुगतान की मांग की।

कर्मचारियों की आर्थिक हालत दयनीय, छात्र संगठन ने जताई चिंता

जेसीएम के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा और सचिव अल्ताफ राजा के नेतृत्व में छात्रों ने बताया कि पिछले दो महीनों से सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर वेतन नहीं पा रहे हैं। इस कारण कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

मनीष राणा ने उदाहरण देते हुए कहा, “एक सफाईकर्मी केवल सत्तू खाकर ड्यूटी कर रहा है, तो वहीं एक सुरक्षा गार्ड अपने बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पा रहा है। यह स्थिति मानवता को झकझोरने वाली है और प्रशासन की लापरवाही दर्शाती है।”

चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी, 4 अगस्त तक वेतन भुगतान का आश्वासन

जेसीएम ने साफ शब्दों में चेताया कि अगर तय समय में वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।

इस पर कुलसचिव डॉ. द्विवेदी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “आगामी 4 अगस्त 2025 तक सभी कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।”

छात्र प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे कई सक्रिय कार्यकर्ता

ज्ञापन सौंपने के दौरान जेसीएम के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रेम कुमार, विवेक कुमार, वेश अंसारी, फैज़ान आलम, सुनील मुंडा, सुभाष यादव, रंजन यादव, रौशन कुमार, दिलशेक राजा और हसन फैज़ल प्रमुख रूप से शामिल थे।

छात्रों ने एक सुर में कहा कि वे कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और ज़रूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे।

Also Read: Arka Jain university परिवार ने JRD Tata को वॉल म्यूरल के साथ दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Related Articles

Leave a Comment