नई दिल्ली: JEE Advanced Response Sheet Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in. के माध्यम से रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया गया था। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट नौ जून 2024 को जारी किया जाना है। रिजल्ट जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट की घोषणा आंसर-की पर आई आपत्तियों के निपटारे के बाद की जाएगी।
JEE Advanced Response Sheet Released: जल्द आएगी आंसर-की
प्रोविजनल आंसर-की केवल अस्थाई है और इसमें बदलाव किया जा सकता है। पेपर। और पेपर 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार
JEE Advanced Response Sheet Released: ऐसे करें कैलकुलेट
जेईई एडवांस्ड 2024 की रिस्पॉन्स शीट और आंसर शीट ओपन करना होगा। इसके बाद आंसर-की के पीडीएफ से सही प्रश्न और सही विकल्प आईडी नोट करे। फिर जाचें कि क्या जेईई एडवांस्ड 2024 रिस्पॉन्स शीट में एक ही प्रश्न आईडी के लिए एक ही विकल्प आईडी है। यदि एक ही है तो अंक जोड़ें। यदि दोनों में विकल्प आईडी अलग-अलग है तो अंक काट लिए जाएंगे।
अपना फीडबैक, यदि कोई हो, तो उसे पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की निम्नलिखित शेड्यूल के अनुसार वेबसाइट पर जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के अनुसार अंक दिए जाएंगे।
Read Also-IIT मद्रास ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का Admit Card, 26 को होगी परीक्षा