Home » JEE Main: 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा जेईई मेन, 14 लाख छात्राें ने किया आवेदन

JEE Main: 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगा जेईई मेन, 14 लाख छात्राें ने किया आवेदन

by The Photon News Desk
JEE MAIN
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: JEE Main का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा। यह परीक्षा जमशेदपुर समेत देश के 299 परीक्षा शहरों एवं विदेश के 24 शहरों में होगी। इस वर्ष JEE Main के पहले सेशन के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। अप्रैल सेशन के लिए स्टूडेंट्स 2 फरवरी से 2 मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में नए आवेदन करने वाले यूनिक कैंडिडेट्स की संख्या इस सेशन में और बढ़ेगी।

इस बार स्थिति यह है कि एक पर्सेंटाइल पर 13 से 14 हजार स्टूडेंट्स होगे। पिछले पांच साल में JEE Main के पहले सेशन की परीक्षा के लिए अधिकतम 9 लाख 29 हजार ही स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए थे लेकिन, इस साल पहले सेशन के लिए सर्वाधिक 14 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए हैं। ऐसे में अप्रैल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन मिलकर यूनिक कैंडिडेट्स की संख्या और अधिक हो सकती है।

एक अनुमान के अनुसार यदि परीक्षा के दोनों सेशन मिलाकर यूनिक कैंडिडेट की संख्या 14 लाख भी मानें तो इस साल हर एक पर्सेंटाइल पर 13 से 14 हजार स्टूडेंट्स की संभावना है। इसके साथ एक परसेंटाइल पर 13 से 14 हजार की एआईआर का अंतर आने की भी उम्मीद है जो  पिछले सालों से हर एक पर्सेंटाइल पर 2 से 3 हजार अधिक है।

कॉम्पिटीशन से स्टूडेंट्स परेशान न हो

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई में बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टूडेंट्स कॉम्पिटिशन से परेशान न हों। JEE Main की एआईआर के आधार पर बहुत से इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है। इसमें काफी पीछे की रैंक पर भी प्रवेश मिलने की संभावना रहती है।

JEE Main : पिछले सालों में रजिस्ट्रेशन की संख्या

वर्ष 2023 में 11 लाख 60 हजार स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के दोनों सेशन मिलाकर रजिस्ट्रेशन किया और 11 लाख 13 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। पिछले साल एक परसेंटाइल पर 11 हजार 300 एआईआर का अंतर रहा था। इससे पहले वर्ष 2022 में दोनों सेशन में कुल 10 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए और कुल 9 लाख 5 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इस साल हर एक पर्सेंटाइल पर 9 हजार की एआईआर का अंतर रहा था।

वर्ष: संख्या
2019: 929198
2020: 921261
2021: 709611
2022: 872970
2023: 860000
2024: 14 लाख

READ ALSOB.Ed. Admission: ओपन काउंसलिंग के जरिए भरी जाएगी झारखंड के बीएड कॉलेजों में रिक्त 2288 सीटें

Related Articles