Home » JEE Main 2024: पहले सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है अंतिम तिथि

JEE Main 2024: पहले सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है अंतिम तिथि

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

 

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस के पहले सेशन के लिए आधिकरिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए की तरफ से रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के अलावा एग्जाम पैटर्न और सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। जिसके मुताबिक जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक होगी। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी।

 

आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत: 

 

आवेदन करते वक्त जिन चीजों की जरूत पड़ेगी उनमें लेटेस्ट फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र/यूडीआईडी कार्ड (स्वावलंबन कार्ड) की स्कैन की गई इमेज, जहां भी लागू हो)।  छात्र यह ध्यान रखें कि पासपोर्ट फोटो लेटेस्ट और रंगीन या काले और सफेद रंग की होनी चाहिए, जो सफेद बैकग्राउंट पर ली गई हो, जिसमें कानों सहित चेहरे का 80 प्रतिशत हिस्सा साफ-साफ दिखाई दे रहा हो।

 

परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड: 

 

छात्र-छात्राओं को अपना जेईई आवेदन पत्र भरने के लिए लगभग एक महीने का समय दिया गया है। इसके बाद एग्जाम सिटी की जानकारी देने के लिए स्लिप उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद लगभग परीक्षा से तीन दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसमे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर और शिफ्ट सहित अन्य सभी जरूरी चीजों की डिटेल्स मौजूद होगी।  छात्र एनटीए की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद 12 फरवरी, 2023 को नतीजे जारी किए जाएंगे।

 

जेईई मेन 2024 के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

 

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– इसके बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

– अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।

– इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।

– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये कर सकते हैं आवेदन3

JEE Main परीक्षा के लिए जिन्होंने 2023 में इंटर की परीक्षा मैथ्स स्ट्रीम से पास कर ली है। वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जो अभ्यर्थी 2024 में परीक्षा देने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 मौके मिलते हैं।

 

जानिए कितने रैंक पर मिलेगा एडवांस्ड का टिकट:

 

JEE Main 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का मुख्य मकसद में दाखिला लेना होता है। लेकिन इसके लिए उन्हें सबसे पहले जेईई एडवां केलिए क्वालीफाई करना होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले प्रशांत कुमार पांडे बताते हैं कि जेईई मेंस में 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, एडवांस्ड में सफल होने वालों को आईआईटी, एनआईटी सहित अन्य संस्थानों में बीटेक कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे। जबकि जेईई मेन में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित अन्य कॉलेजों में बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाता है।

Related Articles