Home » जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा ‎अब तीन अप्रैल से शुरू होगी‎

जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा ‎अब तीन अप्रैल से शुरू होगी‎

by The Photon News Desk
JEE Main Exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

‎‎‎नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (‎एनटीए) ने JEE Main Examअप्रैल सत्र की परीक्षा‎ तिथि में बदलाव कर दिया है। अब JEE Main Exam अप्रैल सत्र की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हाेगी। पहले यह परीक्षा एक से 15 अप्रैल ‎के बीच होनी थी, जो अब तीन अप्रैल से ‎शुरू होगी। गौरतलब है ‎कि सीबीएसई ने एनटीए से परीक्षा तिथि में‎ बदलाव का अनुरोध किया था। इसी को ‎ध्यान में रखते हुए अप्रैल सत्र की परीक्षा ‎तिथि में बदलाव किया गया है।

सीबीएसई ने‎ कहा था कि परीक्षा के अंतिम में दो अप्रैल ‎को 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कंप्यूटर‎ साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय की ‎परीक्षा आयोजित होनी है। डेटशीट जारी ‎होने के बाद से ही कंप्यूटर साइंस विषय ‎लेने वाले स्टूडेंट्स परेशान थे। इन विषयों ‎की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का JEE Main Exam‎ अप्रैल सत्र की परीक्षा दो अप्रैल को ही ‎आयोजित की जाती है तो मुश्किल हो ‎जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए JEE Main Exam अप्रैल सत्र परीक्षा शुरू करने की तिथि ‎में बदलाव किया गया है।

JEE Main Exam : पहले सेशन की परीक्षा में भी हुआ है बदलाव

‎विदित हाे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी‎(एनटीए) जेईई मेन जनवरी सत्र की ‎परीक्षा तिथि में बदलाव किया था। ‎बीटेक-बीइ में एडमिशन के लिए परीक्षा ‎24 जनवरी से शुरू होनी थी, जिसे बदल‎कर 27 जनवरी कर दिया गया है। परीक्षा‎ 27, 29, 30, 31 जनवरी और एक ‎फरवरी को आयोजित होनी है।

READ ALSO : Supreme Court: ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग के दावे वाली जगह की होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Related Articles