नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने JEE Main Examअप्रैल सत्र की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है। अब JEE Main Exam अप्रैल सत्र की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हाेगी। पहले यह परीक्षा एक से 15 अप्रैल के बीच होनी थी, जो अब तीन अप्रैल से शुरू होगी। गौरतलब है कि सीबीएसई ने एनटीए से परीक्षा तिथि में बदलाव का अनुरोध किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए अप्रैल सत्र की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।
सीबीएसई ने कहा था कि परीक्षा के अंतिम में दो अप्रैल को 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित होनी है। डेटशीट जारी होने के बाद से ही कंप्यूटर साइंस विषय लेने वाले स्टूडेंट्स परेशान थे। इन विषयों की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का JEE Main Exam अप्रैल सत्र की परीक्षा दो अप्रैल को ही आयोजित की जाती है तो मुश्किल हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए JEE Main Exam अप्रैल सत्र परीक्षा शुरू करने की तिथि में बदलाव किया गया है।
JEE Main Exam : पहले सेशन की परीक्षा में भी हुआ है बदलाव
विदित हाे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा तिथि में बदलाव किया था। बीटेक-बीइ में एडमिशन के लिए परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होनी थी, जिसे बदलकर 27 जनवरी कर दिया गया है। परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित होनी है।
READ ALSO : Supreme Court: ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग के दावे वाली जगह की होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट का आदेश