Home » Jamshedpur: राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू पहुंचे जमशेदपुर, हेमंत सरकार पर बोला बड़ा हमला

Jamshedpur: राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू पहुंचे जमशेदपुर, हेमंत सरकार पर बोला बड़ा हमला

Jamshedpur News: पिछड़ा समाज, जिसकी आबादी राज्य में लगभग 50% है, उसकी भावनाओं के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है।

by Reeta Rai Sagar
Aditya Sahu attacks on Hemant Soren government.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे। यहां साकची में भाजपा के जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झामुमो सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

आदित्य साहू ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की “ठगबंधन सरकार” ने झारखंड के पिछड़ा वर्ग के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा समाज, जिसकी आबादी राज्य में लगभग 50% है, उसकी भावनाओं के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है।

आदित्य साहू ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत में भारी अंतर है। चुनाव के समय झामुमो और कांग्रेस ने 27% आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सिर्फ 14% आरक्षण तक सीमित रह गई। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि हेमंत सरकार केवल वोट लेने के लिए वादे करती है, उन्हें निभाने की नीयत नहीं रखती।

आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं जब पिछड़ों की अनदेखी हुई है। न्यायालय के निर्देश पर ही ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी की गई, अन्यथा पंचायत चुनाव बिना पिछड़ा आरक्षण के ही करा दिए गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को वर्षों तक ठंडे बस्ते में रखा।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो स्वयं पिछड़ा समाज से हैं, ने ही पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिलाया। भाजपा सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और केंद्र सरकार में कई मंत्री पिछड़ा वर्ग से आते हैं।

साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है — आदिवासी, दलित, पिछड़ा, सवर्ण, युवा, महिला, किसान और मजदूर सभी असंतुष्ट हैं। यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी साबित हुई है और जनता अब इसका चेहरा पहचान चुकी है।

Also Read: Jamshedpur Breaking News : गुड़ाबांदा में पन्ना की लूट रोकने की कवायद, उपनिदेशक के नेतृत्व में हुई छापेमारी : Jharkhand illegal Mining

Related Articles

Leave a Comment