आदित्यपुर : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में बीती रात एक सनसनीखेज घटना हुई, जब मां तारा होटल में हिस्ट्रीशीटर अपराधी बाबू दास पर हमला किया गया। हमलावरों ने बाबू दास पर जानलेवा हमला किया और बाद में स्विफ्ट डिजायर कार में भागते समय चिलगू में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और रातभर अपराधियों के सुराग जुटाने में लगी रही।
हमला और भागने का तरीका
घटना रात करीब 10:50 बजे हुई। घटना के बाद, पुलिस ने सभी चेकनाका अलर्ट कर दिए थे और जांच में पता चला कि हमलावरों की कार में एक राजनीतिक पार्टी का झंडा और केंद्रीय उपाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और माना जा रहा है कि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
बाबू दास की गंभीर हालत
पुलिस को बाबू दास के दिये बयान के मुताबिक हमले में अज्जू थापा और आनंद दुबे का हाथ था। बाबू दास को सात गोलियां लगी हैं, जिनमें से तीन गोलियां उसके जांघ में, एक पेट में और दो हाथ में लगीं। डॉक्टरों ने ओरेशन कर पेट में लगी गोली निकाल दी है, हालांकि बाबू दास की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है।
बाबू दास और थापा गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी
सूत्रों के अनुसार, बाबू दास और अज्जू थापा के बीच पिछले तीन वर्षों से दुश्मनी चल रही है। इससे पहले भी बाबू दास पर दो बार जानलेवा हमले हो चुके थे। पहली बार जुलाई 2023 में और दूसरी बार अप्रैल 2024 में। इन दोनों घटनाओं में संतोष थापा गैंग का हाथ था, लेकिन वह दोनों घटनाओं के बाद फरार हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आसपास के अस्पतालों में जांच की और अपराधियों की खोजबीन शुरू की है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने घटना की जानकारी मिलने के बाद टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचकर बाबू दास से पूछताछ की थी। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं।
अपराध की वजह और गैंगवार
बताया जा रहा है कि बाबू दास और संतोष थापा के बीच वर्चस्व को लेकर संघर्ष चल रहा था। बाबू दास विक्की नंदी गिरोह से जुड़ा हुआ है, और थापा गैंग के बीच सरकारी जमीन और स्क्रैप के कारोबार में लगातार खूनी टकराव हो रहे थे। हाल ही में रोहित मिश्रा नामक शूटर की संतोष थापा गैंग के सदस्य की मौत भी हुई थी, जिसे लेकर नए विवाद की आशंका जताई जा रही है।