जमशेदपुर: सरना धर्म को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से गुरुवार को करनडीह में सड़क जाम किया गया. संगठन अपनी मांग को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है. अभियान से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता बैनर पोस्टर के साथ सड़कों पर उतर आए. बीच सड़क पर प्रदर्शन किया. इस कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया. अभियान लंबे समय से अलग सरना धर्म की मान्यता देने की मांग कर रहा है. झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी आदिवासियों के हक और अधिकार को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसको लेकर आज संगठन की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया. जगह जगह संगठन की ओर से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आगामी 30 जून को इस मुद्दे को लेकर कोलकाता में विशाल रैली ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित की गई है. सेंगेल अभियान के मुखिया सालखन मुर्मू की तरफ से इस सभा के लिए पूरी तैयारी की गई है.
JHARKHAND : सरना धर्म को मान्यता देने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान ने जमशेदपुर के करनडीह में किया सड़क जाम, आज भारत बंद का किया है आह्वान
58