खूंटी : झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने बुधवार को खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड स्थित जलटंडा पशु बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्थानीय व्यापारियों, किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। मंत्री ने बाजार के विकास को लेकर कई सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
विकास के लिए मंत्री ने लिया संकल्प
निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने स्थानीय व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। किसानों ने जलटंडा में कोल्ड चेन स्टोरेज बनाने की मांग रखी, ताकि पशुपालन और कृषि उत्पादों का बेहतर तरीके से भंडारण और विपणन किया जा सके। मंत्री ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया और इसे आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने जलटंडा के साथ जम्हार बाजार के विकास की बात की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बाजारों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
व्यापारियों को सहूलियत देने का निर्देश
मंत्री ने स्थानीय पशु व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को पंजीकरण करने की सलाह दी, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और उनके व्यापार में वृद्धि हो सके।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी
इस दौरान कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। सभी ने मंत्री की पहल का स्वागत किया और बाजार के सुधार के लिए सरकार के प्रयासों को सराहा।

 
														
