Jamshedpur : ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर आजादनगर थाना शांति समिति की ओर से मंगलवार को उलेमा और मस्जिदों के इमामों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन महल इनकी सभागार में किया गया।बैठक में इमाम तैय्यबा मस्जिद तौसीफ राजा, मरकाजी दारुल केरत के फाउंडर चेयरमैन मुख्तार सफी, मौलाना शमीम अख्तर और इमाम सगीर आलम फैज़ी सहित अन्य उलेमा मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि इस बार जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और ट्रेलर पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

साथ ही आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अहले सुन्नत वल जमात के सैकड़ों वालंटियर तैनात रहेंगे। जुलूस के मार्ग पर पड़े कचरे को लेकर नगर निगम से सफाई की अपील की गई।थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस बल पूरी टीम के साथ जुलूस में मौजूद रहेगा। वहीं डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक का संचालन शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन जावेद, अफसर अंसारी, सईद आलम, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, ताजीम हैदर, सोहैल अख्तर, शाहिद परवेज, ज़ेबा कादरी, फरजाना शफी सहित थाना के सब इंस्पेक्टर मनीष राय, साबिर हुसैन और अमरिंदर त्रिपाठी भी मौजूद थे।