धनबाद: हर्ष सिंह की गाड़ी की चपेट में आकर शुक्रवार की रात एक बजे बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास व उसकी पत्नी मानसी दास की मौत हो गई है। वहीं उसका बेटा 12 वर्षीय ऋषभ दास की हालत गंभीर है। अशर्फी से उसे कोलकाता के आमरी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने हर्ष की गाड़ी (जेएच 10 सीएफ 0045) को अपने कब्जे में ले लिया है। यह घटना धैया स्थित जैन मंदिर के सामने घटी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार बाइक पर सवार होकर रानीबांध की ओर से भेलाटांड अपने घर जा रहा था। उसी वक्त सामने से हर्ष सिंह की गाड़ी के दूसरी गाड़ी के साथ रेस लगा रही थी। जैन मंदिर पहुंचने के बाद वाहन असंतुलित हो गई और सड़क की दूसरी ओर से नगर निगम का पोल तोड़ते हुए दूसरी और आई और बाइक पर जा रहे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।
हर्ष का भाई आदर्श चला रहा था गाड़ी: पुलिस सूत्रों की मानें तो वाहन हर्ष का भाई आदर्श सिंह चला रहा था। दुर्घटना के बाद वह गाड़ी से निकल कर भाग गया। दूसरी गाड़ी उसके एक दोस्त की थी। गाड़ी उनकी कंपनी सिंह नेचुरल रिसोर्सेस मदनाडीह बांसजोड़ा के नाम पर रजिस्टर है। बच्चा ऋषभ दास के माता – पिता के अलवा परिवार में एक बुआ है। उसे भी इस घटना की जानकारी दी गई है। ऋषभ को उसके पड़ोसी कलकत्ता आमरी अस्पताल ले गए है। वहीं रात में स्थानीय लोग व पुलिस ने अशरफी अस्पताल पहुंचाया था।
JHARKHAND : बीसीसीएल के सर्वेयर की पत्नी समेत मौत, बच्चा कोलकाता रेफर
83