Home » Gumla News: जंगली भालू के हमले में मां-बेटी घायल, वन विभाग ने दी सहायता

Gumla News: जंगली भालू के हमले में मां-बेटी घायल, वन विभाग ने दी सहायता

by Reeta Rai Sagar
Bear attack in Gumla.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : गुमला जिले के भरनो प्रखंड के करौंदाजोर पंचायत स्थित अम्बेरा गांव में देर शाम जंगली भालू ने एक महिला और उसकी सात माह की बच्ची पर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब गांव की लालमुनि किसान अपनी बच्ची अमाया को लेकर एक दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही थीं।

अम्बेरा कंदागढ़ा के समीप झाड़ियों से अचानक एक जंगली भालू निकल आया और महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला के साथ गोद में रही बच्ची भी भालू के पंजे से घायल हो गई। घायल महिला ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे और भालू को खदेड़ दिया।

ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों को सिसई अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। वर्तमान में मां और बच्ची का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी अस्पताल पहुंचे। वनरक्षी प्रवीण तिर्की ने तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 5,000 रुपये प्रदान किए और आगे मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। वनपाल लिबनूस कुल्लू ने कहा कि विभाग घायल परिवार की पूरी मदद करेगा।

Also Read: खूंटी के 17 वर्षीय तीरंदाज ने रचा इतिहास, भारत की तरफ से दुबई में खेलेंगे एशियन यूथ पैरा गेम्स

Related Articles

Leave a Comment