Home » Jharkhand BEd MEd Admission : झारखंड में बीएड व एमएड की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, पहले चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन छह सितंबर तक

Jharkhand BEd MEd Admission : झारखंड में बीएड व एमएड की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, पहले चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन छह सितंबर तक

by Anand Mishra
Jharkhand B.ed Admission
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड में बीएड (B.Ed), एमएड (M.Ed) और बीपीएन (B.PN) पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने आखिरकार संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, लंबे समय से जारी छात्रों का असमंजस भी खत्म हो गया है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 6 सितंबर तय की गई है।

काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-1 और बीसी-2 वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपए है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 250 रुपए है।

  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि : 7 व 8 सितंबर
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तिथि : 11 सितंबर
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन : 12 से 16 सितंबर

गौरतलब है कि इससे पहले 4 जुलाई को घोषित रिजल्ट को रद्द कर दिया गया था, जिससे हजारों छात्र परेशान थे। 11 मई 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसके बाद 45,084 बीएड, 608 एमएड और 487 बीपीएन अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

एएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए भी काउंसलिंग शुरू

इसी बीच, जेसीईसीईबी ने एएनएम प्रवेश परीक्षा के लिए भी तीन राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 6 सितंबर को किया जा सकेगा, और सीट अलॉटमेंट लेटर 8 सितंबर को जारी होगा। इसके बाद, 9 से 12 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी।

Related Articles