जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर भाजमो बर्मामाइंस मंडल ने
बर्मामाइंस मंडल के कैरेज कॉलोनी, मुस्लिम बस्ती और धोबी घाट में सड़क निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया. इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष दुर्गा राव ने बताया की पिछले 25 वर्षों से कैरेज कॉलोनी, मुस्लिम बस्ती और धोबी घाट में पक्की सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि विधायक सरयू राय की पहल पर यह सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है, जिसका विधिवत भूमि पूजन कर कार्य शनिवार को शुरू हुआ सड़क निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर मंडल पदाधिकारियों में मुख्य रुप से उपस्थित बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव , महामंत्री बबलू झा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, मंत्री फिरोज, उपाध्यक्ष सुमित आदि उपस्थित थे.
JHARKHAND : भाजमो बर्मामाइंस मंडल ने कैरेज कॉलोनी, मुस्लिम बस्ती और धोबी घाट में सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
75