जमशेदपुर: परसुडीह के मकदमपुर से शनिवार को पुलिस ने सात गोवंशीय पशु को बरामद किया है।सभी एक जगह बांधकर रखा गया था, गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने आस पास रहने वाले लोगों से पशुओं के बारे में पूछा तो किसी ने इन वर्क मालिकाना हक नहीं जताया। इसके बाद पुलिस ने सभी गोवंश को अपने कब्जे मेंलेकर कलियाडीह स्थित गौशाला भेज दिया। परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ गोवंशीय पशुओं को रखा गया है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को बरामद किया।
JAMSHEDPUR : मकदमपुर से परसुडीह पुलिस ने 7 गोवंश बरामद किया, सभी लावारिस हालात में रखे गए थे
written by Rakesh Pandey
105
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

