जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह बर्निंग घाट के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुधवार को चले इस अभियान में अब तक लगभग 40 से अधिक दुकान और मकान को जमींदोज कर दिया गया है। जो भी दुकान और मकान सड़क की तरफ आगे बढ़े हुए थे। उनको तोड़ा गया है। कुछ दुकान मकान पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए हैं, तो किसी का छज्जा और आगे का कुछ हिस्सा टूटा है। अभियान के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है।

लोगों का कहना है कि टाटा स्टील युआईएसएल ने बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। इस अभियान में तीन जेसीबी लगाई गई है। अभियान शुरू होते ही लोगों ने सड़क पर उतर कर इसका जमकर विरोध किया। मगर, पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया। उनका कहना है कि लोग सड़क चौड़ीकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनका कहना था कि यह टाटा कंपनी की तानाशाही है।
टाटा स्टील यूआईएसएल को पहले नोटिस देनी चाहिए थी और इसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना चाहिए था। लेकिन टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम मजिस्ट्रेट के साथ अचानक इलाके में आ धमकी और अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। कई लोग तो सामान भी नहीं निकाल पाए थे। उनका सामान मलबे में दब गया। कई लोग मलबे में अपना सामान खोजते नजर आए। जबकि अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोग अपने दुकान और मकान से सामान हटाने लगे। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई लोग ट्रैक्टर व अन्य वाहनों पर लाद कर अपना सामाना सुरक्षित जगह पर ले गए। इस अभियान में कई पक्के घर धराशायी कर दिए गए।
एक दुकानदार रमेश कुमार की मोबाइल की दुकान थी। जब वह सुबह दुकान खोलने लगे तभी टाटा स्टील यूआईएसएल के लोग वहां पहुंचे और कहा कि दुकान खाली कर दो। दुकान तोड़ी जाएगी। दुकानदार ने बताया कि उनकी यहां 18 साल से दुकान थी जिसे पूरी तरह तोड़ दिया गया। यह लोग किसी की नहीं सुन रहे हैं। एक अन्य दुकानदार देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी दुकान उनके पिता के समय की है। यह दुकान 50 साल पुरानी है। कोई नोटिस उन्हें नहीं दी गई। बस आकर कहा गया कि दुकान खाली कर दो वरना सामान के साथ ही दुकान तोड़ दी जाएगी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान, सड़क पर जाम भी लग गया था। जाम की वजह से काफी दिक्कत हो रही थी। इसके चलते, लोग परेशान रहे।
Rea Also- Ghatsila Constitution Day : सोना देवी विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

