Home » Jharkhand : Bihar Excise Officials Liquor smuggling : झारखंड से शराब मंगाना बिहार के आबकारी अधिकारियों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने घेरा

Jharkhand : Bihar Excise Officials Liquor smuggling : झारखंड से शराब मंगाना बिहार के आबकारी अधिकारियों को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने घेरा

- झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के उर्कुसिया चेकनाका में तैनात चौकीदार ने शराब ले जा रहे अधिकारियों को रोका तो चौकीदार से ही उलझ गए अफसर, कर दी मारपीट, बाद में ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी और अधिकारियों को घेर लिया, गाड़ी छोड़कर भागे अफसर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : बिहार में शराब बंदी के बावजूद कुछ लोग कानून का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र स्थित उर्कुसिया चेकनाका में एक चौकीदार ने सरकारी वाहन से शराब तस्करी करते बिहार के आबकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह घटना तब सामने आई, जब अधिकारियों ने झारखंड से शराब की खेप लेकर बिहार जाने की कोशिश की थी, लेकिन सीमा पर तैनात चौकीदार ने उनकी गाड़ी को रोक लिया।

अधिकारियों का गुस्सा और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

उर्कुसिया चेकनाका में तैनात चौकीदार राहुल कुमार ने सादे रंग की बोलेरो गाड़ी को रोकते हुए इसकी तलाशी ली, तो वाहन में शराब की खेप लदी हुई थी। इस गाड़ी में तीन लोग बैठे थे, जो खुद को बिहार के आबकारी विभाग का अधिकारी बताते हुए चौकीदार के साथ तर्क-वितर्क करने लगे। जब राहुल कुमार ने वाहन को रोकने की कोशिश की, तो इन अधिकारियों ने गुस्से में आकर चौकीदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने अधिकारियों और उनके वाहन को घेर लिया, जिसके बाद अधिकारी डरकर वहां से भागने लगे, लेकिन उनकी बोलेरो गाड़ी को स्थानीय लोग घेरकर रोकने में सफल हो गए। इस गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड भी लगा हुआ था, जो और भी गंभीर सवाल उठाता है।

पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान

घटना की जानकारी मिलने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह घटना झारखंड से शराब लेकर बिहार जाने के दौरान हुई थी। अधिकारियों ने उर्कुसिया चेकनाका पर तैनात चौकीदार के साथ मारपीट की है। थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकारियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना शराब तस्करी और सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है, जो सीमा पर शराब की तस्करी में लिप्त थे। चेकनाका पर चौकीदार और स्थानीय लोगों की सतर्कता ने एक बड़ी तस्करी को रोकने में मदद की।

कानूनी कार्रवाई की जाएगी : थाना प्रभारी

पथरगामा थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की पहचान की जा रही है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से यह साफ हो गया है कि झारखंड और बिहार के सीमा पर शराब तस्करी की समस्या गंभीर हो चुकी है, और इसे रोकने के लिए अधिक सतर्कता की आवश्यकता है।

Related Articles