रांची : झारखंड में कार्यरत 108 एम्बुलेंस कर्मियों और अन्य मजदूरों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हुई है। भारतीय मजदूर संघ (BMS) झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के श्रमिकों की जमीनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा।
धनबाद IIT से निकाले गए मजदूरों का मुद्दा भी उठा
बैठक के दौरान धनबाद IIT से निकाले गए मजदूरों के मसले को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने इस संवेदनशील मामले में मजदूरों की पीड़ा और रोजगार की अनिश्चितता पर ध्यान दिलाया। इस पर वित्त मंत्री ने जरूरी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
108 एम्बुलेंस कर्मियों के भविष्य को लेकर चर्चा
इस मुलाकात में एक अहम मुद्दा 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर था। कर्मचारियों की सैलरी, नौकरी की स्थिरता और सेवा शर्तों में सुधार से जुड़ी बातें मंत्री के सामने रखी गईं। इस पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि 108 सेवा झारखंड की जीवनरेखा है, और इसमें कार्यरत सभी कर्मियों के हित सुरक्षित रहेंगे।
BMS ने मंत्री को दिया श्रमिक हितों से जुड़ा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल की ओर से मंत्री को एक आधिकारिक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें झारखंड में श्रमिकों के समक्ष मौजूद चुनौतियों और नीतिगत हस्तक्षेप की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में BMS के प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, वित्त सचिव चंदन प्रसाद व अन्य शामिल थे। इन नेताओं ने श्रमिकों की मांगों को मजबूती से रखा और सरकार से शीघ्र ठोस निर्णय की मांग की।