Koderma: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले बोकारो के युवक अजय सिंह उर्फ राहुल कुमार को ठगे गए युवकों ने ही अगवा कर लिया था। अजय का अपहरण बरही के पास से किया गया था। अगवा करने के बाद अपहरण करने वाले युवकों ने अजय के परिजनों से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। सतगावां पुलिस ने ईटाय जंगल से अमहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि बोकारो के चिरा चास के रहने वाले अजय सिंह उर्फ राहुल ने पोस्ट ऑफिस, बैंक और सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर सतगावां, सलारी और तिलैया के कई युवकों से भारी रकम वसूली थी। जब नौकरी नहीं मिली तो लोगों ने अपना पैसा मांगना शुरू किया। मगर, अजय पैसा नहीं लौटा रहा था।
जब अजय सिंह ने रकम लौटाने से इंकार किया, तो युवकों ने उसे बरही बुलाया। रविवार को वह एक भाड़े की स्कॉर्पियो से बरही पहुंचा, जहां से उसे जबरन अगवा कर सतगावां के ईटाय जंगल में ले जाया गया। बाद में अपहर्ताओं ने उसके परिजनों से फिरौती की मांग कर दी।
अपहरण की सूचना मिलते ही सतगावां थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। तकनीकी ट्रैकिंग और ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने जंगल में छापेमारी की, जहां से अजय सिंह को सकुशल बरामद किया गया और छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अजय सिंह बोकारो से ड्राइवर पवन के साथ निकला था। रास्ते में ड्राइवर ने भागने की कोशिश की तो अपहर्ताओं ने उसे धमकाया और मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ठगी और अपहरण की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।