Home » Jharkhand Businessmen Protest : हैदरनगर में आपराधिक घटनाओं के खिलाफ व्यवसायियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, बाजार बंद

Jharkhand Businessmen Protest : हैदरनगर में आपराधिक घटनाओं के खिलाफ व्यवसायियों ने किया विरोध-प्रदर्शन, बाजार बंद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदरनगर (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला स्थित हैदरनगर बाजार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और लूट की वारदातों के विरोध में गुरुवार को स्थानीय व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की। साथ ही, व्यवसायियों ने पुरानी थाना बिल्डिंग में पुलिस पिकेट की स्थापना करने की भी जोरदार मांग की।

व्यवसायियों का आक्रोश, सुरक्षा की मांग

विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता और पूर्वी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह और समाजसेवी डॉ. अजय जायसवाल ने किया। व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं।

संतोष कुमार सिंह ने कहा, “हैदरनगर बाजार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अवैध बालू और वाहन चेकिंग के नाम पर उगाही में व्यस्त है।” उन्होंने यह भी बताया कि थाना बाजार से केवल एक किलोमीटर दूर होने के बावजूद रेलवे क्रॉसिंग के कारण पुलिस समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाती है, जिसके चलते अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं।

मुखिया संतोष कुमार सिंह ने यह भी बताया कि थाना का स्थानांतरित होने के बाद से बाजार में अपराधों में तेजी आई है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती और पुराने थाना भवन में पुलिस पिकेट की स्थापना नहीं होती, तब तक बाजार की दुकानें बंद रहेंगी।

एक महीने में हुईं कई बड़ी घटनाएं

समाजसेवी डॉ. अजय जायसवाल ने कहा कि पिछले एक महीने में हैदरनगर बाजार में तीन बड़ी घटनाएं घटीं हैं, जिनमें हत्या, लूट और ग्राहक सेवा केंद्रों पर हमले शामिल हैं। इसके अलावा, पेट्रोल पंप पर भी लूट की घटना हुई थी। लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं ने व्यवसायियों के बीच असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने की बजाय अवैध वाहन चेकिंग और उगाही में व्यस्त है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की कि तत्काल ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि बाजार में बढ़ते अपराधों पर काबू पाया जा सके।

Related Articles