Ranchi (Jharkhand): झारखंड में राज्य मंत्रिपरिषद की आगामी महत्वपूर्ण बैठक की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले यह बैठक बुधवार को दोपहर चार बजे से निर्धारित थी, लेकिन अब यह गुरुवार को आयोजित की जाएगी।
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के कारण बदलाव
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इस संबंध में सूचना जारी करते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद् की बैठक अब गुरुवार को दिन के तीन बजे से होगी। यह परिवर्तन बुधवार को होने वाली एक मॉक ड्रिल के कारण किया गया है।
प्रोजेक्ट भवन में होगी बैठक
यह महत्वपूर्ण बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।
कई अहम फैसलों की उम्मीद
इस बैठक में राज्य सरकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने और कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। राज्य के विकास और विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।