चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित चक्रधरपुर अनुमंडल के सात थाना क्षेत्रों में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा आतंक और ग्रामीणों पर अत्याचार में बढ़ोतरी हुई थी। इस पर तंग आकर स्थानीय ग्रामीणों ने पीएलएफआई के सदस्य मेटा टाइगर और गोमिया की हत्या कर दी। इस घटना के चार दिन बाद मंगलवार को जिला प्रशासन, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुदड़ी पहुंचा।
इस दौरान जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एएसपी अभियान पारस राणा, एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी समेत जिले के अन्य विभागों के अधिकारी गुदड़ी पहुंचे। उन्होंने प्रखंड सभागार में क्षेत्र के ग्रामीणों और मुंडा के साथ बैठक की और क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। इस बैठक में प्रशासन ने मीडिया को दूर रखा और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।
विकास और राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश
डीसी कुलदीप चौधरी ने क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा की और राजस्व वसूली की दिशा में प्रगति लाने की बात कही। उन्होंने गुदड़ी प्रखंड में कारो पुल के निर्माण कार्य में गति लाने के साथ-साथ अन्य विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय रोजगार के साधनों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए डीसी ने कहा कि जंगल के प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करके इस क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। इससे युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा और वे अपराधी गतिविधियों से बचेंगे।
एसपी ने दी नक्सलियों के शव की बरामदगी की जानकारी
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या के मामले में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा दोनों शवों की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।
विद्यालय और पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण
डीसी और एसपी ने गुदड़ी क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाते-लोढाई और कारो नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। इसके अलावा, उन्होंने सोनुवा स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई का जायजा लिया। शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और स्कूल के एमडीएम (मिड-डे मील) का निरीक्षण किया गया।
सड़क पर रखे गए पत्थर से प्रशासन का काफिला रुका
जिला प्रशासन का काफिला गुदड़ी पहुंचते समय अचानक सड़क पर रखे गए पत्थरों के कारण रुक गया। यह प्रयास प्रशासन को रोकने का था, लेकिन पुलिस द्वारा पत्थरों को हटाकर काफिले को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।
ग्रामीणों का उग्रवादियों के खिलाफ आंदोलन
क्षेत्र में बढ़ते आतंक के खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया। करीब 30 गांवों के लोग पारंपरिक हथियार जैसे तीर, धनुष, भाला और कुल्हाड़ी लेकर पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ सड़क पर उतरे। ग्रामीणों ने उग्रवादियों के खिलाफ जन आंदोलन किया और तीन दिन तक ऑपरेशन सेंदरा के तहत जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में उग्रवादियों की तलाश की। इस दौरान, ग्रामीणों ने पीएलएफआई के ग्रुप लीडर मेटा टाइगर और उसके साथी गोमिया को मार गिराया।
पुलिस की छानबीन जारी, शव की पहचान अभी नहीं हुई
वहीं, पीएलएफआई के दो उग्रवादियों की हत्या के बाद पुलिस अब भी शवों की पहचान के लिए छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और जांच जारी है।