32
चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के 22 वर्षीय युवक मास्टर हांसदा उर्फ़ सोमा हांसदा ने घर के पास कटहल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि देर रात जब उन्होंने सोमा को देखा तो वह पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पाकर छोटानागरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवारजन भी यह नहीं बता पाए हैं कि सोमा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।