

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुलिस ने शनिवार तड़के सोनुवा मुख्य मार्ग पर छापेमारी कर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए। पुलिस को देखते ही चालक मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये बालू गुदड़ी और गोइलकेरा क्षेत्र के कारो नदी से अवैध तरीके से खनन कर लाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के बालू माफिया में अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार गुदड़ी, गोइलकेरा और आसपास के नदी घाटों से रात होते ही बड़े पैमाने पर अवैध खनन और ढुलाई की जाती है। जबकि पास ही गुदड़ी, सोनुवा और गोइलकेरा थाना स्थित होने के बावजूद अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ती रहती हैं। सूत्रों के अनुसार हर रात 20 से 25 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बालू की ढुलाई करती हैं। शनिवार सुबह 4:30 बजे थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान तीन ट्रैक्टर पकड़े गए, जबकि बाकी वाहन छापेमारी की भनक लगते ही सड़कों से हटा लिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी जिला खनन विभाग और डीटीओ को दे दी गई है। पकड़ा गया बालू गुदड़ी और गोइलकेरा के पोकाम व दलकी क्षेत्र से लाया जा रहा था।

Read Also- Jamtara Bullet Loot : जामताड़ा में हथियारबंद बदमाशों ने मोबाइल दुकान कर्मी से बुलेट व नकदी लूटी

