RANCHI: चार दिन तक तक चलने वाले पर्व छठ की शुरुआत हो गई है। आज शाम खरना के बाद सोमवार की छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। वहीं 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन हो जाएगा। ऐसे में मौसम विज्ञान विभाग ने सूर्यास्त और सूर्योदय का समय जारी कर दिया है। जिससे छठव्रतियों को सही समय पर अर्घ्य देने में सुविधा हो।
महापर्व छठ को लेकर पूरी तरह तैयार है। इस बार पूरा राज्य श्रद्धा, स्वच्छता और रोशनी से जगमगा उठा है। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में छठ पर्व की तैयारियों को एक अभूतपूर्व अभियान बना दिया गया है। हर घाट पर स्वच्छ वातावरण, आकर्षक सजावट, झिलमिलाती रोशनी और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं।


