शहीद निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस पर उलियान पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिया नमन, भाजपा पर जमकर साधा निशाना
जमशेदपुर : Jharkhand CM Hemant Soren : सर्वजन पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन के बाद मुख्यमंत्री मंइयां योजना का लाभ झारखंड की जनता को देने की दिशा में कार्य हमने किया है। इन योजनाओं से भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा है लेकिन चुनाव बाद जल्द ही झारखंड के हर परिवार को एक-एक लाख रुपये हमारी सरकार देगी। इसके लिए हमने फार्मूला भी तैयार कर लिया है।
समय आने पर की जानकारी दी जायेगी। यह बात राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही। वह गुरुवार को शहीद निर्मल महतो के 37वें शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जमशेदपुर के दौरे पर आये थे।
यहां उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के पश्चात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने करीब 20 मिनट के संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में 20 वर्षों तक राज किया, लेकिन न ही नियोजन और न ही स्थानीय नीति बनायी। इसके अलावा न ही खाली पदों पर बहाली की।
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने पहल की तो उसमें अड़ंगा लगाते हैं। इनके पास पैसा-कौड़ी, बुद्धि से लेकर बड़े-बड़े वकील और जज भी है। भाजपा खुद को देश की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, लेकिन ये सबसे बड़ी षडयंत्रकारी पार्टी है, जो अलग-अलग राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर वहां की सरकार गिराने का काम करती है। जो इनकी बात नहीं मानते हैं, उन्हें षडयंत्र कर जेल भेज देते हैं, लेकिन न्याय के मंदिर में अंधेर नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पांच माह तक जेल में रखने के बावजूद कोर्ट ने मुझे बाइज्जत बरी कर दिया।
Jharkhand CM Hemant Soren : ओल्ड पेशन स्किम लेकर आई सरकार
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार न्यू पेंशन स्कीम लेकर आयी, जिससे राज्य की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। झामुमो की सरकार ने पुरानी पेंशन स्किम शुरू की, जिससे राज्य में चल रहे सभी विश्वविद्यालयों को पुरानी योजनाओं से जोड़ा। इसके शुरू होते ही सभी कर्मचारी खुश हैं। सभी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। इस निर्णय से राज्य के 10 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होने कहा कि राज्य में सिपाही की बहाली होनी है। पांच हजार बहाली होगी। 15-20 दिनों में बहाली की शुरुआत कर दी जाएगी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक समीर महंती, मंगल कालिंदी, रामदास सोरेन, सविता महतो समेत झामुमो के कई केंद्रीय नेता, कार्यकर्ता, शहरवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग उपस्थित थे।