RANCHI (JHARKHAND): झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रेस क्लब रांची में मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता, सोशल मीडिया संयोजकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, सांसद सुखदेव भगत, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। के राजू ने कहा कि मौजूदा समय में जनसंपर्क के लिए संवाद माध्यमों को और सशक्त करने की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी ने मीडिया और सोशल मीडिया के प्रमुख पदों पर इंटरव्यू के जरिए योग्य लोगों की नियुक्ति की है और प्रशिक्षण की यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।
कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखें
राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि मीडिया योद्धाओं को कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता की अदालत में कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखना होगा। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज और ध्रुवीकरण की राजनीति का डटकर मुकाबला करना है। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मीडिया, नकारात्मक विचारधाराओं के प्रतिकार का सशक्त माध्यम है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में चल रहे आंदोलनों को जमीनी स्तर तक ले जाना है।
संगठन की तलवार है मीडिया विभाग
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मीडिया विभाग को संगठन की धारदार तलवार बताया और कहा कि विचारधारा के संघर्ष में कांग्रेस की भूमिका को सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण शिविर का संचालन मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुजनी और धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया चेयरमैन गजेंद्र सिंह ने किया।